कोलकाता । बंगाल में चुनाव हिंसा की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नौ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी झाड़ग्राम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या के सिलसिले में हुई है। सीबीआई की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इनकी गिरफ्तारी शुक्रवार को ही हुई थी। चुनाव बाद परिणाम घोषित होते ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या की गई थी। उसका नाम तारक साहू था। आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के 14 लोगों ने मिलकर पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतारा था। सभी को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया था लेकिन इनमें से नौ लोग उपस्थित नहीं हुए थे। इन्हीं को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में हत्या और दुष्कर्म जैसे संगीन अपराधों की जांच हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई कर रही है। केंद्रीय एजेंसी ने 56 प्राथमिकी दर्ज की है।