कोलकाता । पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेर बदल गया है। राज्य के गृह सचिव बीपी गोपालिका को राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया जा रहा है। हालांकि इसका औपचारिक ऐलान कल होने की संभवाना जताई जा रही है।रिटायर हो रहे मुख्य सचिव एचके द्विवेदी काे राज्य के मुख्य वित्तीय सलाहकार बनाए जाने की अटकलें हैं।
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव से पहले राज्य के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी 30 जून को सेवानिवृत्त होना था। राज्य सरकार ने उनकी सेवा विस्तार के लिए केंद्र के पास आवेदन भेजा था जिसे केंद्र ने स्वीकार कर दिया था।
जानकारी के मुताबिक, 1988 कैडर के आईएएस अधिकारी एचके द्विवेदी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के निवासी हैं, लेकिन उनके माता-पिता लकनऊ आ गए थे। अब गोपालिका की जगह विवेक गुप्ता गृह सचिव बन सकते हैं।