पांडवेश्वर। बकलेश्वरी काली की वार्षिक पूजा और उत्सव सोमवार से शुरू हुआ। स्वयंसेवी संस्था “त्रिनंकुर” द्वारा आयोजित यह महोत्सव अगले रविवार तक चलेगा. जिसके तहत अलग-अलग दिनों में विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम होते हैं। बुधवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने किया. शिविर में 50 मुस्लिम महीला एवं पुरुषों ने रक्तदान किया। हिंदू समुदाय के किसी भी धार्मिक आयोजन में मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं का स्वैच्छिक रक्तदान एक मिसाल बन गया है। रक्तदान कर रही महिला का कहना है कि धर्म तो अपना-अपना होता है, लेकिन त्योहार तो सभी का होता है। इसके अतावा खून का कोई धर्म नहीं होता, महिला ने उस कार्य में भाग लेने पर गर्व महसूस करते हुए कहा रक्तदान करना एक महान कार्य है।