कोलकाता । उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत कमरहाटी के तृणमूल कांग्रेस विधायक मदन मित्रा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। 22 दिनों तक उपचाराधीन रहने के बाद मंगलवार को उन्हें एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
उल्लेखनीय है कि चार दिसंबर को मदन मित्रा को बुखार और सांस लेने में दिक्कत के कारण एसएसकेएम में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत बिगड़ने पर सात दिसंबर को उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। अस्पताल में विधायक का बायां हाथ बिस्तर के बगल में रेलिंग से टकरा गया जिससे उनके कंधे की हड्डी टूट गई । इसके बाद 13 दिसंबर को उनके कंधे में टाइटेनियम प्लेट लगाया गया। तब से मदन अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में थे