जामुड़िया। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या आठ स्थित बीजपुर नेताजी शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय में शनिवार को एक नवनिर्मित मंच उद्घाटन के दौरान समाचार संकलन करने गए पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। दरअसल कार्यक्रम मे समाचार संकलन करने के लिए पत्रकारों पहले आमंत्रण देते हैं बाद में उन्हें बैठने की जगह भी नहीं रखते हैं, उसके बाद अपमानित और धक्के देकर बाहर निकाल दिया जाता है और यह सब घटना क्रम घटती है.जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र स्थित बीजपुर नेताजी शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय में एक नवनिर्मित मंच का उद्घाटन करने के दौरान पहुंचे जहां मंच पर अतिथि के रूप मे उपस्थित आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, जामुड़िया तृणमूल ब्लॉक एक के अध्यक्ष सुब्रतो अधिकारी, उपमेयर अभिजीत घटक के सामने पत्रकारों से बदसलूकी की यह पूरी घटना घटती है,वही जब स्कूल की ओर नजर डाली गई तो जर्जर हालत में यह स्कूल नजर आया.लोगों का यह कहना है कि पहले स्कूल मरम्मत का कार्य करने की जरूरत थी.उसके बाद मंच उद्घाटन होना चाहिए था। इस पर सभी ने अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की। इस कार्यक्रम को लेकर पत्रकारों को आमंत्रण किया जाता है लेकिन पत्रकार जब इस कार्यक्रम में समाचार संकलन करने पहुंचते हैं तो देखते हैं कि पत्रकारो को बैठने की कही कोई व्यवस्था नहीं, आखिरकार पत्रकार मजबूरी में अपना कार्य खड़े होकर ही करना शुरू कर देते हैं , मंच से तृणमूल नेता कहते हैं पत्रकार थोड़ा सामने से हट जाइए इस बात को सुनने के बाद पीछे जनता भी हल्ला करना शुरू कर देती है , पत्रकार साइड हो जाते हैं, उसके बाद भी पत्रकारों के साथ बदसलूकी शुरू होती है, तृणमूल समर्थित लोग के द्वारा, यह सब घटना आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा,जामुड़िया विधायक हरे राम सिंह,आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, जामुड़िया तृणमूल एक ब्लॉक के अध्यक्ष सुब्रत अधिकारी एवं तृणमुल के नेताओं के सामने पत्रकारों को अपमानित किया जाता है , उसके बाद यही नहि पत्रकारों को धक्के देकर बाहर निकाल दिया जाता है, इस तरह पत्रकारों के साथ हुई दुर्व्यवहार की घटना का निंदा पूरे पत्रकार जगत ने की है, इस घटना की कई राजनीतिक लोगों ने निंदा की है, और कहा है कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है अगर पत्रकार को सम्मान नहीं दे पाते हैं तो उन्हें बुलाना नहीं चाहिए और इस तरह से अपमानित करना बहुत ही घटिया किस्म की राजनीति है। इस घटना को लेकर पत्रकारों मे काफी रोष है।