रानीगंज के गिरजापाड़ा स्थित सीपीआईएम कार्यालय मे वामपंथी नेता विवेक होम चौधरी का स्मरण सभा का आयोजन

 

रानीगंज। रानीगंज के गिरजापाड़ा स्थित सीपीआईएम के मुख्य पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को स्वर्गीय विवेक होम चौधरी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें सीपीाआईएम के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम पहुंचे। उन्होंने विवेक होम चौधरी की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने विवेक होम चौधरी को याद किया। साथ ही उन्होंने केंद्र एवं सरकार पर हमला बोला। आज पूरे देश में दूरियां पैदा की जा रही है। वह दूरियां धर्म जाति वर्ण के नाम पर है। पहले भी धर्म संस्कृति की जाती था लेकिन विवाद नहीं होता था। विभिन्नता में एकता भारत की पहचान रही है। भ्रष्टाचार का आलम केंद्र से राज्य तक है । दोनों ही के बीच एक अच्छा संबंध भी है। यही वजह है कि एक दूसरे पर दोषारोपण नहीं कर पाते हैं। हम लोगों ने देखा है हमारे पार्टी के लोग आंदोलन के वजह से जेल जाते थे और सत्ता तक पहुंचाते थे। आज विपरीत स्थिति है। उनके नेता विधायक, मंत्री बनने के बाद भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा रहे हैं। वर्तमान स्थिति में विवेक हम चौधरी जैसे आदर्श नेताओं की आवश्यकता है उनके सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है।
वहीं उन्होंने कहा कि संसद में जो घटना घटी वह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हम लोग यह भी समझते हैं कि भाजपा की जगह यदि हमारे पार्टी का कोई संसद के रिकमेंडेशन पर संसद में प्रवेश किया होता तो हम लोगों को उसका बहुत बड़ी आरोप का सामना करना परता । हम लोगों को देशद्रोही तक कहते। पूर्व सांसद बसों गोपाल चौधरी ने कहा कि विवेक चौधरी के कैसे व्यक्तित्व थे जो पूरा जीवन श्रमिक कमी के लिए संगठन के लिए अपना सब कुछ निछावर किया मैंने देखा है मैं जब मंत्री था सरकार में था उस वक्त भी हमारे साथ नियमित संपर्क होता था लेकिन कभी भी मेरे काम में हस्तक्षेप नहीं करते थे ।वह सिर्फ इतना ही कहते सरकार को सरकार का काम करना है ।हमें सगठन का काम करना है। काम माकपा पूर्व विधायक गौरांग चटर्जी ने कहा उनके सिद्धांत यही बताता है और वामपंथी श्रमिक संगठनों का यही उद्देश्य है कि जो व्यक्ति जमीन पर चटाई पर बैठ कर श्रमिकों की आवाज सुनते हैं ।वही श्रमिक नेता कहलाते हैं। बर्न्स कंपनी से लेकर कोयला खान की समस्या के साथ-साथ मजदूरों की समस्या को वह बड़े ही आदर्श के साथ करते थे। इस अवसर पर आवास राय चौधरी पूर्व विधायक जहांराणा खान प्रमुख उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पार्थो बनर्जी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *