आसनसोल/रानीगंज। आसनसोल नगर निगम के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है सभी पार्टियों की तरफ से जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है इसी क्रम में आज आसनसोल नगर निगम के रानीगंज के 33 नंबर वार्ड से भाजपा प्रत्याशी शमशेर सिंह ने भी चुनाव प्रचार किया।आज उन्होंने अपने वार्ड स्थित घर-घर जा कर अपना चुनाव प्रचार किया इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि क्योंकि यह नगर निगम का चुनाव है इसलिए यहां पर जमीनी स्तर पर लोगों से संपर्क बनाना बेहद जरूरी है यही वजह है कि आज वह आनंदपल्ली इलाके में घर-घर प्रचार में निकले है उन्होंने कहा कि यहां की सबसे बड़ी समस्या है पानी की निकासी व्यवस्था की समस्या उन्होंने कहा कि नाले का पानी सड़कों पर आ जाता है यहां तक कि राष्ट्रीय राजमार्ग तक नाले का पानी पहुंच जाता है बारिश के दिनों में यहां नारकिय स्थिति बन जाती है शमशेर सिंह ने कहा कि अगर वह यहां से चुनकर पार्षद बनते हैं तो वह सबसे पहले निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास करेंगे इसके साथ ही उन्होंने सड़क की खस्ता हाल की तरफ भी पत्रकारों का ध्यान आकर्षित किया उन्होंने कहा कि चाय पंचायत हो या रानीगंज नगर निगम काफी समय तक यहां एक ही पार्टी का दबदबा रहा लेकिन विकास कुछ भी नहीं हुआ यही वजह है कि 33 नंबर वार्ड के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर उनको यहां से जनता का आशीर्वाद मिलता है तो वह लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का पूरा प्रयास करेंगे।L