नेशनल जरनलिस्ट संगठन की तरफ से संगोष्ठी का आयोजन। टेड टॉक में चार्टर्ड अकाउंटेंट दिव्या अरोड़ा ने नाम रोशन किया

 

रानीगंज/ जीवन में कैसे खुश रहें विषय पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट दिव्या अरोड़ा ने कहा कि आप अपनी तुलना किसी से ना करें अपनी खासियत को समझें और उस पर गर्व महसूस करें। दूसरों पर निर्भर रहना बंद करें हम अपना एक पोस्ट सोशल मीडिया में डालकर दूसरे से अपेक्षा करते हैं कि वह उसे लाइक करें और इसे देखकर हम खुश होते हैं और मन के मुताबिक लाइक नहीं आए तो हम निराश होते हैं। सेवा, साधना एवं सत्संग से जुड़े तभी हमारा जीवन तनाव रहित हो सकता है। दिव्या ने बतलाया कि आज वर्तमान समय में भाग दौड़ के इस जीवन में लोग तनाव ग्रस्त रहते हैं लोगों के लिए खुद के लिए समय नहीं है। आ क्षणप अपने लिए समय निकले और खुद को समझने का प्रयास करे।
जीवन मै अपनी सोच पे ध्यान दे।
आप क्या सोच रहे है और क्यों सोच रहे है वो सोचना बहुत जरूरी है। इस मौके पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन पश्चिम बंगाल राज्य के अध्यक्ष बीडी गुप्ता एवं महासचिव दलजीत सिंह ने दिव्या को सम्मानित किया एवं कहां की टेड टॉक प्रौद्योगिकी मनोरंजन डिजाइन सम्मेलन कार्यक्रम जो वर्ष में एक बार होता है जमशेदपुर में इस कार्यक्रम में चार्टर्ड अकाउंटेंट दिव्या ने संबोधित करके एक मिसाल कायम की। दुनिया भर में इसके कई उपग्रह कार्यक्रमों में से यह प्रमुख कार्यक्रम है इस कार्यक्रम में बिल क्लिंटन ,बिल गेट्स एवं कई जानी-मानी हस्तियां अपना प्रस्तुतिकरण दिया है प्रस्तुत करता प्रेरक लोगों के साथ बातचीत करते हैं और प्रतियोगिकी के भविष्य से लेकर महिला सशक्तिकरण तक के मुद्दे पर चर्चा करते हैं जो आज दुनिया में प्रासंगिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?