रानीगंज।रानीगंज बोरो दो के अंतर्गत वार्ड संख्या 93 अशोक पाली के इलाके में अवैध रूप से की गई निर्माण कार्य को नगर निगम के आदेश अनुसार भारी पुलिस प्रशासन के उपस्थिति में अवैध निर्माण को धंस कर दिया गया। आज के इस कार्रवाई से एक बार फिर रानीगंज शहर में अवैध निर्माण को लेकर सनसनी फैल गई है। एक के बाद एक अवैध निर्माण को तोड़े जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। शुक्रवार की सुबह इस कार्रवाई के दरमियान नगर निगम आसनसोल के कानूनी सलाहकार सुजीत घटक के उपस्थिति में यह कार्रवाई की गई उनके साथ रानीगंज बोरो के अभियंता कौशिक चैटर्जी मौजूद थे।
इस दौरान सुजीत घटक ने बताया कि हारेन बारीकदार ने आरोप लगाया था कि उनके घर के खिड़की के सामने जबरन अवैध रूप से उनके एक पड़ोसी ने दीवाल खड़ा कर दिया है।जिससे हरेन बाबू का आरोप है की हवा पानी बंद हो जाने से वह बीमार पड़ने लग गए। जैसा की मेडिकल रिपोर्ट से पता चली। इसकी शिकायत नगर निगम को दिए थे। नगर निगम ने जांच पड़ताल कर नोटिस जारी किया था। लेकिन उनके पड़ोसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। फलस्वरुप आज प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण में आज कार्रवाई की गई। श्री घटक ने बताया कि रानीगंज में इसके पहले भी इस प्रकार की कार्रवाई की गई है और रूटिंग बध तरीके से इस प्रकार की कार्रवाई के लिए नोटिस जारी की जा रही है। यह एक कंटीन्यूअस नियम है। जिसके तहत या कार्रवाई हो रही है। अधिकारियों के सामने करवाई की गई।
