कोलकाता ; केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तवर्ष 2022-23 के लिए आम बजट पेश कर दिया है। इस पर विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की मुखिया मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि बजट में आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं दिया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री के बजट पेश करने के बाद ममता ने ट्विटर पर लिखा, “बेरोजगारी और महंगाई से कुचले जा रहे आम लोगों के लिए बजट शून्य है। सरकार केवल बड़ी-बड़ी बातें कर रही है जिसका कोई मतलब नहीं है। यह पेगासस पर से ध्यान भटकाने वाला बजट है।”
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीर स्थिति के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आम बजट पेश किया। उन्होंने नौकरी, घर, किसान, रक्षा, व्यापार और क्रिप्टो सहित कई क्षेत्रों के लिए बड़े ऐलान किए। उन्होंने इस बजट को अगले 25 साल का ‘ब्लूप्रिंट’ बताया है। 2019 में वित्त मंत्री का पद संभालने के बाद सीतारमण ने चौथी बार बजट पेश किया है।