वाराणसी. विश्व की मंगल कामना के साथ सोनकर परिवार के सदस्यों ने सोमवार को बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना की. बाबा विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण में पांच पंड़ितों ने सोनकर परिवार के सदस्यों के आग्रह पर विश्व शांति व मंगल कामना के साथ पूजा संपन्न कराई. श्री महाशक्ति शिवसागर समिति के महामंत्री भोला प्रसाद सोनकर ने बताया कि विष्णु सोनकर, कार्तिक प्रसाद, मीना, राखी व नीलू सहित अन्य पारवारिक सदस्यों ने पूजन का अवसर पर प्राप्त किया और भगवान विश्वनाथ से विश्व के कल्याण के लिए कोरोना से मुक्ति दिलाने की भी प्रार्थना की. भोला प्रसाद सोनकर ने बताया कि समिति के संरक्षक-अध्यक्ष पंड़ित लक्ष्मीकांत तिवारी के मार्गदर्शन पर उन्होंने इस विशेष पूजन का संकल्प लिया था.