लखनऊ : प्रशंसनीय सांस्कृतिक आयोजनों के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों में भी अग्रणी अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त संस्था सुर ताल संगम ने ज़रुरतमंद तथा प्रतिभावान बच्चों के साथ बाल दिवस धूमधाम से मनाया। लखनऊ स्थित शीरोज़ हैंगआउट में एक बेहतरीन सहायतार्थ आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुभव द्विवेदी ने सपत्नीक दीप प्रज्वलित कर सभी बच्चों के मंच प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा ऐसे अनुकरणीय आयोजन के लिए संस्था के सतत प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए साधुवाद दिया।
बच्चों सहित वयस्क कलाकारों में मोनी मिश्रा,अमन जावेद फारुकी, अद्विका श्रीवास्तव, अमन सोनी,तेजस,आरुषि,शिखा,अंकिता,नाहिद,हरीश गौड़, विनय प्रकाश,रमन श्रीवास्तव,जसबीर सिंह, शिवेंद्र वर्मा आदि ने खूबसूरत प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सुप्रतिष्ठित स्वयंसेवी उक्त संस्था की डायरेक्टर डॉ जया श्रीवास्तव एवं अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव समेत सभी प्रमुख पदाधिकारियों धर्मेंद्र श्रीवास्तव,सहर जावेद फारुकी, अविजित श्रीवास्तव, नमिता गुप्ता, अभय श्रीवास्तव,अंशुमान दास, ऐमन, आद्या, सीमा श्रीवास्तव,अनीता सिंह, अतुल श्रीवास्तव, वंदना श्रीवास्तव,गगन शुक्ला, दिनेश श्रीवास्तव आदि ने सभी बाल कलाकारों और ज़रूरतमंद बच्चों को गिफ्ट एवं गर्म कपड़े वितरित किए।