शार्दूल सिंह जैन की स्मृति में सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा ,विभिन्न संस्थाओ ने दी सेवा भावी समाजसेवी को श्रद्धांजलि

कोलकाता, 17 नवंबर। राजस्थान परिषद के अध्यक्ष, कर्मठ समाजसेवी, बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी स्मृतिशेष शार्दूलसिंह जैन की स्मृति में सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा ओसवाल भवन में आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया ने कहा कि किसी व्यक्ति को उनके जाने के बाद भी याद किया जाना उनकी जीवन की सार्थकता को स्पष्ट करता है। शार्दूल सिंहजी के कर्मयोगी जीवन के कुछ अंश भी यदि हम अपने जीवन में उतार पायें तो यह उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख अद्वैत चरण दत्त ने कहा कि बड़ा होना कद काठी से ही सिर्फ सिद्ध नहीं होता, बड़ा सही अर्थ में वह है जिसने काम बड़े किये है। शार्दुल सिंहजी कद और कर्म दोनों से ही बड़े थे। उन्होंने पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित किया था। उद्योगपति शिशिर बाजोरिया ने कहा कि मारवाड़ी परिवार में जन्मे शार्दूलसिंह जी का शिक्षा के प्रति लगाव और योगदान यह बतलाता है कि समाज के लिए उनकी दूरदर्शिता किस रूप में थी। श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय के अध्यक्ष महावीर प्रसाद बजाज ने कहा कि शार्दूलसिंह जी को कभी भी पद का मद नहीं रहा, वे सभी के लिए प्रेरणास्रोत थे।कलकत्ता पिंजरापोल सोसायटी के अध्यक्ष रमेश कुमार सरावगी ने कहा कि शार्दूलसिंह जैन सादगी एवं कर्मठता के आइकॉन थे। महावीर इस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एण्ड रिसर्च के मंत्री अशोक कोठारी ने कहा कि श्री जैन साहब अनेक सार्वजनिक संस्थाओं के प्राण पुरुष थे। समाजसेवी जतन पारख ने कहा कि महानगर कोलकाता में महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने जैसे कार्य में शार्दूलसिंहजी अग्रणी रहे थे। शार्दूलसिंह जी के सुपुत्र राजेश जैन ने कहा कि वे लगातार काम में जुटे रहते थे मगर उनके चेहरे पर काम को लेकर कोई शिकन नहीं आती थी। वे समाज और परिवार को एक सरीखा मानते थे। सभा कार्यवाही के अन्तर्गत राजस्थान परिषद के महामंत्री अरुण प्रकाश मल्लावत ने शोक प्रस्ताव का वाचन किया। सभा का संचालन साहित्यकार बंशीधर शर्मा ने किया। समाजसेवी राजेंद्र भूतोड़िया, महेश्वरी सभा के अध्यक्ष बुलाकीदास मीमानी ने भी अपने विचार रखे।

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ कलकता महानगर के संघचालक जयंत पाल, पूर्वांचल कल्याण आश्रम के प्रान्त मंत्री संजय रस्तोगी, विश्व हिन्दू परिषद पश्चिम कलकत्ता जिला के मार्गदर्शक रामगोपाल सूंघा, बड़ाबाजार लाईब्ररी के मंत्री अशोक गुप्ता, सेठ सूरजमल जालान पुस्तकालय की मंत्री दुर्गा व्यास, राम शरद कोठारी स्मृति संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल (लाला), ओसवाल भवन के मैनेजर पन्नालाल सुराणा, ओसवाल स्पोर्ट्स क्लब के मंत्री अनुराग नोपानी, प्रेम मिलन के सचिव चन्द्रकान्त सर्राफ, सरदार पटेल मेमोरियल कमेटी के उपाध्यक्ष प्रकाश किल्ला, पारीक सभा के पूर्व अध्यक्ष मुल्तानमल पारीक, बी.बी.डी. बाग डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सेवा समिति के मंत्री गुढ्ढन सिंह, वेस्ट बंगाल वेलफेयर सोसाइटी के किसन गोपाल गोयल, लाडनूं नागरिक परिषद के मंत्री विनोद कुमार कुचेरिया, श्री डीडवाना नागरिक सभा के उपमंत्री मनोज कुमार काकड़ा, गंगाशहर नागरिक परिषद के अध्यक्ष मदन कुमार मारोटी, मण्ड्रेला नगर विकास परिषद के मंत्री श्रीराम सोनी, फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ के सचिव काशी प्रसाद धेलिया, लोसल नागरिक परिषद के सीताराम तिवाड़ी, बीकानेर नागरिक परिषद के संयोजक संजय बिन्नानी, रतनगढ नागरिक परिषद के महेश भुवालका, मिलन मेट्रमनी ट्रस्ट के ट्रस्टी आलोक बांठिया, दधीचि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप सूंठवाल, लायन्स क्लब सफारी पार्क के मंत्री ओम प्रकाश बाँगड़, निम्बीजोधा नागरिक परिषद के मंत्री एडवोकट राजाराम बियानी, भारतीय संस्कृति संवर्धन समिति के राजकुमार भाला, सत्यप्रकाश राय, राजीव शरण, पवन धेलिया, सीताराम डागा एवं पवन करवा आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।अंत में समाज की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एक मिनट का मौन रखकर शार्दूलसिंह जी को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?