तीन हफ्ते में खत्म हो जाएगा गुंडाराज : गोपाल शर्मा

जयपुर। सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा ने जनता को भरोसा दिलाया है कि तीन हफ्ते में गुंडाराज की समाप्ति हो जाएगी। शर्मा का कहना है कि सिविल लाइंस के साथ-साथ पूरे राजस्थान की जनता कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि सिविल लाइंस जैसे वीआईपी इलाके में बढ़ते अपराध और अवैध कब्जे कांग्रेस सरकार की विफलता का जीवित प्रमाण हैं। लेकिन जनता ने दहशत का दौर खत्म करने की ठान ली है। तीन दिसंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद राजस्थान में विश्वास और विकास का कमल खिलेगा। गोपाल शर्मा ने दिवाली की रामा-श्यामी के लिए दिन भर क्षेत्र का दौरा किया। जगह-जगह घरों में जाकर प्रत्येक सदस्य से मिले और दिवाली की शुभकामनाएं दीं। लगभग एक दर्जन स्थानों पर शर्मा के स्वागत में जनता ने कार्यक्रम आयोजित किए।

सुबह गोपाल शर्मा स्टेशन रोड स्थित जैन मंदिर में आयोजित भगवान महावीर निर्वाण उत्सव में शामिल हुए। इसके बाद श्री मनोकामना पूर्ण बालाजी महाराज के दर्शन किए। फिर अशोकपुरा, श्याम नगर मेट्रो स्टेशन क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन कर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं, इसके बाद चौधरी सर्किल खातीपुरा, परिवहन नगर, लक्ष्मीबाड़ी जगन्नाथपुरा, गणेश कॉलोनी, लक्ष्मण दास कॉलोनी, एनबीसी गेट आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस दौरान अशोकपुरा क्षेत्र में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले नए कार्यकर्ताओं का दुप्पटा पहनाकर अभिनंदन किया। गोपाल शर्मा के जनसंपर्क के दौरान निर्दलीय पार्षद हेमेंद्र शर्मा ने उन्हें अपना समर्थन देते हुए तलवार भेंट की। इसी बीच युवाओं की बड़ी टीम गोपाल शर्मा के समर्थन में उतरी। हसनपुरा के एनबीसी गेट क्षेत्र में पवन सैनी, वीरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सैनी और हेमंत पपड़ी की टीम ने शर्मा का स्वागत किया और अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।

कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए गोपाल शर्मा ने कहा कि हमें श्यामाप्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, भैरोंसिंह शेखावत से प्रेरणा लेकर अथक परिश्रम करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बन रहे नए भारत के निर्माण में अपनी संपूर्ण ऊर्जा लगानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?