कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के राजपथ रेड रोड पर शुक्रवार को आयोजित दुर्गा प्रतिमाओं की शोभायात्रा में राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस को आमंत्रित नहीं मिला है। समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद हैं, जो चोट लगने के कारण शुक्रवार को 33 दिनों बाद घर से बाहर निकलीं। समाारोह में कुल 96 सामुदायिक पूजा समितियां भाग लेंगी। परंपरागत तौर पर इस आयोजन में राज्यपाल की मौजूदगी रहती है लेकिन इस बार किस वजह से राज्यपाल को आमंत्रण नहीं भेजा गया यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में राजभवन अथवा सरकार पक्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी।
कार्यक्रम का अतिरिक्त आकर्षण प्रशंसित ओडिसी खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली के साथ-साथ उनके द्वारा संचालित नृत्य अकादमी के छात्रों का नृत्य प्रदर्शन होगा। नृत्य प्रदर्शन के गीत की पटकथा स्वयं मुख्यमंत्री ने लिखी है। इस बार, मुख्यमंत्री ने शहर में शीर्ष सामुदायिक पूजा समितियों के व्यक्तिगत उद्घाटन के अपने कार्यक्रम को रोक दिया था। इसके बजाय, उन्होंने अपने आवास से पूजा का उद्घाटन किया। उन्होंने हाल ही में संपन्न दुर्गा पूजा के चार दिनों के दौरान खुद को दक्षिण कोलकाता स्थित अपने घर में रखा क्योंकि वह चोटिल हो गई थीं