नया मंदिर, बाँधाघाट में श्रीमद्भागवत कथा का छठा दिन
श्री डीडवाना नागरिक सभा द्वारा नया मंदिर, बाँधाघाट-हावड़ा में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन की कथा में आज रुक्मिणी विवाह, महा रासलीला, श्रीकृष्ण मथुरागमन एवं उद्धव चरित्र आदि प्रसंग सुनाये। संगीतमय कथा में भगवती रूक्मणी के विवाह का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। रुक्मिणी भगवान कृष्ण की इकलौती पत्नी और रानी हैं। रुक्मिणी को भाग्य की देवी लक्ष्मी का अवतार भी माना जाता है। भगवान श्रीकृष्ण ने उनके अनुरोध पर एक अवांछित विवाह को रोकने के लिए उनका हरण किया एवं अपने साथ ले गए तदन्तर उन्हें दुष्ट शिशुपाल से बचाया ।
मुख्य यजमान नागोरी परिवार के साथ मुंबई से पधारे उनके दामाद महेश जी माहेश्वरी ने पूजा अर्चना की। तत्पश्चात दैनिक यजमान बिमल मल्लावत, श्रीगोपाल पसारी व जुगल किशोर तोषनीवाल, श्रृंगार यजमान बेनी गोपाल सिंधी, प्रसाद यजमान राजेंद्र बागंङ ने आरती की।
संस्था अध्यक्ष अरुण प्रकाश मल्लावत ने जानकारी देते हुये बताया कि भगवान नारायण की प्रेरणा से बंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से आरंभ होकर सायं 6 बजे
तक चलने वाली इस कथा का कल समापन सत्र होगा। कल श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव की पूर्णाहुति है अतः कथा प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होगी। कथा के उपरांत भागवतजी की पोथी शोभायात्रा के साथ बंगेश्वर महादेव प्रांगण स्थित राधाकृष्ण मन्दिर में जायेगी। तदुपरान्त अपराह्न 3:00 बजे पूर्णाहुती हवन होगा व प्रसाद वितरण के साथ समापन कार्य सम्पन्न होगा। श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञानयज्ञ में यज्ञाचार्य श्री गिरधर गोपाल शर्मा सहित 6 पंडित रामभरोस जी शास्त्री, राजु जी, नवीन झा, विकास जी, घनश्याम तिवाड़ी जी हैं। बिपुल जी संगीत में सहयोगी है। मूल पारायण भागवत पाठ, गीता पाठ, श्री विष्णु सहस्त्रनाम, श्री गोपाल सहस्त्रनाम पाठ, श्री राम रक्षा स्तोत्र पाठ, ओम नमो भगवते वासुदेवाय जप, सहित साथ में चल रहे है।
श्रीमती अलका काकङा ने कुशलता के साथ आयोजन का मंच संचालन किया। उपमंत्री द्वय सम्पत मान्धना एवं मनोज काकङा ने पूरी तत्परता से कथा स्थल की व्यवस्थाओं को सम्भाला। जगदीश चन्द्र एन मुंदड़ा, महावीर बजाज, गौरीशंकर झंवर, अशोक साबु, दीनदयाल जाजू, अमित मुंदड़ा, मोहन लाल पेडीवाल, राम किशन झंवर, महावीर रावत, पुरुषोत्तम तिवाड़ी, श्रीमती विजया पारीक, श्रीमती सम्पत जोशी प्रभृति उपस्थित रहे।