आसनसोल। आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत धाधका इलाके स्थित मनोज भास्कर के बैटरी की दुकान में लाखों रूपये की बैटरी सहित नकदी चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार चोरों ने दुकान की शटर का ताला तोड़ कर बैटरी सहित नकदी की चोरी कर ली। इस घटना से इलाके के दुकानदारों में आक्रोश देखा गया। बैटरी दुकान के मालिक मनोज भास्कर ने बताया कि उन्हें सुबह में किसी से फोन कर बताया कि दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने आकर देखा कि उनकी बैटरी की दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ है। दुकान की सभी बैटरी गायब है। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े हाईवे के ऊपर व्यस्ततम सड़क के ऊपर भी चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। पहले भी इस इलाके में छोटी-मोटी चोरियां हुई थी। लेकिन इतनी बड़ी चोरी यह पहली बार हुई है। वे लोग इस घटना से काफी आतंकित हैं।
वही घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। दुकान मालिक ने चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है