चिरकुंडा।चिरकुंडा नगर परिषद के अधिकारियों के हठधर्मिता तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध युवा राजद के जिलाध्यक्ष बिट्टू मिश्रा के नेतृत्व भ्रष्टाचार के विरुद्ध
चिरकुंडा शहीद चौक के समीप रविवार को मानव श्रृंखला बनाकर नागरिकों को जागरूक करने का कार्य किया गया।कार्यक्रम में बिट्टू मिश्रा नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद चिरकुंडा में जनसुविधाओं के लिए जो संसाधन हैं उसको ठिक किया जाए तथा उनकी रख रखाव पर जो खर्च जनता की ही पैसा हो रही है उसका सदुपयोग होना चाहिए इसको लेकर मिश्रा ने 12सुत्री मांग पत्र नगर परिषद कार्यालय में अधिकारी को सौंपा था जिन कार्य का जिक्र पत्र में था उस कार्य को आजतक पूर्ण नही किया गया इस विषर को लेकर वे 14अगस्त को नगर परिषद के समक्ष आन्दोलनरत बैठने का कार्य करेंगे तथा आवश्यकता पड़ी तो नप में तालाबंदी भी की जाएगी।कार्यक्रम मे सुनिता सिंह ,फल्गुनी महतो,सोनू खान,अजय रवानी ,विजय साव,रोहित यादव सज्जाद अंसारी ,मोहन यादव पंकज रवानी ,सन्नी खान अवीनाश पांडे सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
