एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में दूसरी बार गर्भवती होने पर अपना बच्चा खोने का खुलासा किया है। उन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है। उनकी फिल्में हिचकी, मर्दानी, मिसेज चटर्जी काफी चर्चा में रहीं।
बेटी के जन्म के बाद रानी ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था। अब उन्होंने फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज़ नॉर्वे’ से वापसी की।
हाल ही में एक इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने कोरोना काल के दौरान अपने बुरे अनुभव के बारे में बताया है। उन्होंने कहा, “मैं 2020 में पांच महीने की गर्भवती थी, लेकिन किसी वजह से मेरा गर्भपात हो गया। वह दौर मेरी जिंदगी का सबसे कठिन था। मैंने इस बारे में कभी किसी को नहीं बताया, क्योंकि बहुत से लोग सोचेंगे कि यह एक प्रमोशन स्टंट है।
रानी ने आगे कहा, “मैं बहुत मुश्किल वक्त से गुजर रही थी और मुझे ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज़ नॉर्वे’ फिल्म ऑफर हुई थी। फिल्म की कहानी मेरे दिल के बहुत करीब थी। इसलिए मैंने तुरंत इस फिल्म को स्वीकार कर लिया। जब मैंने कहानी सुनी तो मुझे विश्वास नहीं हुआ। मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि नॉर्वे जैसे देश में एक भारतीय परिवार को इतने कठिन समय से गुजरना पड़ेगा।”
