कोलकाता, 8 अगस्त । टैक्स संबंधित विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा के लिए डायरेक्ट टैक्स प्रोफेशनल एसोसिएशन (डीटीपीए) शनिवार 12 अगस्त को एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। यह कोलकाता के ताज बंगाल में आयोजित किया जाएगा, जहां कर भुगतान से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस कॉन्फ्रेंस के आयोजन को लेकर डायरेक्ट टैक्स प्रोफेशनल एसोसिएशन संगठन की ओर से मंगलवार दोपहर कोलकाता प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। ‘आर्थिक विकास-पेशेवरों से उम्मीदें’ विषय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स (एआईएफटीपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रमुख अधिवक्ता नारायण जैन ने कहा कि 12 अगस्त को दिन भर चलने वाले सम्मेलन में कर संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा, डायरेक्ट टैक्स प्रोफेशनल एसोसिएशन की स्थापना 28 अगस्त 1982 को हुई थी। अब संगठन में चार्टर्ड अकाउंट्स और कंपनी सचिवों सहित लगभग 1800 सदस्य हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय बाजोरिया ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में वर्तमान समय के प्रासंगिक मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर, पूंजी बाजार, वित्तीय विकास समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। चार्टर्ड अकाउंट्स एनके गोयल और विकास पारेख ने कहा कि सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से वक्ता और गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए केदार नाथ गुप्ता ने कहा कि सम्मेलन में 400 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।