आसनसोल. 25 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य देश में चुनावों में मतदान करने के लिए लोगों को बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है. इस दिवस के अवसर पर चुनावी प्रक्रिया में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले निर्वाचन अधिकारियों को सम्मानित किया जाता है. जिसके मद्देनज़र पश्चिम बर्दवान जिला शासक कार्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम को आयोजित किया गया. जिसमें पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को पहचान पत्र प्रदान किया गया. वही चुनाव में अपनी बेहतर कार्य से चुनाव संपन्न कराने वाले एवं चुनाव संबंधी कार्य को संपादित करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित किया गया. मौके पर जिला शासक अरुण प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. वैसे तो चुनाव 5 साल पर आते हैं. लेकिन प्रतिवर्ष 3 महीना नए मतदाताओं का नाम संयोजन, विनियोजन,संशोधन करने का कार्य चलता है. यह कार्य बीएलओ के द्वारा किया जाता हैं. चुनाव के समय आरओ, एआरओ मतदान अधिकारी अन्य कर्मचारी मेहनत कर चुनाव को सफल रुप से संपन्न करवाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए उन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने मतदाताओं को मत देने का अधिकार देने हेतु मतदाता पत्र जारी करते हैं.क्योंकि उनके सफल कार्य के कारण ही चुनाव संबंधित कार्य और चुनाव संपन्न होता है. मौके पर अतिरिक्त जिला शासक सामान्य डॉक्टर अभिजीत शेवाले सहित चुनाव अधिकारी मौजूद थे.