कोलकाता, 24 जुलाई । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में इस हफ्ते बारिश और अधिक बढ़ेगी। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि आसमान में बादल छाए हुए हैं और सुबह से ही रुक रुक कर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है जो दिन भर जारी रहने वाला है। हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, झाड़ग्राम, बीरभूम, बांकुड़ा और मालदा में भी दिनभर बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। यह अगले 48 घंटे तक चलेगा। राजधानी कोलकाता में सुबह 3:00 बजे तक 0.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसकी वजह से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है जबकि अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।
उधर उत्तर बंगाल में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। भूटान से नदियों में पानी छोड़े जाने के बाद से कूचबिहार के कई क्षेत्र बाढ़ की चपेट में हैं। जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग में भी इसी तरह के हालात हैं। अलीपुरद्वार और कलिंपोंग में भी लगातार बारिश की वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में भू-धंसान की आशंका बनी हुई है। इस हफ्ते और अधिक बारिश होने की आशंका है जिसकी वजह से लोगों को पहाड़ी इलाकों में बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।
