कोलकाता । कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस पार्टी की वार्षिक ‘शहीद दिवस’ रैली को संबोधित करते हुए मणिपुर की स्थिति पर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ अपना हमला जारी रखा।
कहा कि भाजपा की ‘बेटी बचाओ’ योजना अब ‘बेटी जलाओ’ योजना में बदल गई है।
मोदी सरकार सत्ता में वापस लौटती है तो भारत में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा
उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार सत्ता में वापस लौटती है तो भारत में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। वहीं, ममता ने विपक्ष के संयुक्त गठबंधन में शामिल होने को लेकर कहा कि उन्हें कोई पद नहीं चाहिए। वह बस इतना चाहती हैं कि भाजपा के शासन का अंत हो। ममता बनर्जी पश्विम बंगाल में टीएमसी के वार्षिक शहीद दिवस कार्यक्रम के मौके पर कोलकाता में बोल रही थीं।
मणिपुर में क्यों नहीं गई केंद्रीय टीम ?
ममता बनर्जी ने मणिपुर को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा ने बंगाल में कई टीमें भेजीं, लेकिन मणिपुर के लिए कोई भी केंद्रीय टीम नहीं भेजी गई? उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से पूछना चाहती हूं कि मणिपुर की घटना से आपको जरा सा भी दुख हुआ या नहीं? आप पश्चिम बंगाल की तरफ उंगली उठाते हैं, लेकिन क्या आपको माताओं-बहनों से प्यार नहीं है। आखिर कब तक लड़कियां जलाई जाती रहेंगी? कब तक दलितों और अल्पसंख्यकों की हत्या होती रहेगी? पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम मणिपुर को छोड़ेंगे नहीं, उत्तर पूर्व की बहनें हमारी भी बहनें हैं।