कोलकाता, 20 जुलाई । मणिपुर की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर गुस्सा जाहिर किया है। गुरुवार को उन्होंने ट्वीट किया, मणिपुर के उस भयानक वीडियो को देखकर दिल टूट रो रहा है और गुस्सा आ रहा है, जिसमें उन्मादी भीड़ द्वारा दो महिलाओं के साथ क्रूर व्यवहार दिखाया गया है।
हाशिये पर मौजूद महिलाओं पर होने वाली हिंसा को देखने के दर्द और पीड़ा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। यह बर्बरतापूर्ण कृत्य समझ और मानवता से परे है।
हमें उपद्रवियों के ऐसे अमानवीय कृत्यों की निंदा करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए एकजुट होना चाहिए।