आसनसोल । आसनसोल शिल्पांचल की महिला उद्यमी सह समाजसेवी व स्व. राम लखन यादव की पत्नी सुधा देवी का आकस्मिक निधन हो गया। अपने पीछे पुत्र और पुत्री को छोड़ गई है । उनके आकस्मिक निधन से परिजनों और करीबियों में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। सनद रहे कि राम लखन यादव के हत्या के बाद से उनका व्यवसाय की बाग डोर सुधा देवी ने संभाला था। व्यवसाय के साथ राजनीति में भी कदम बढ़ाया था। भाजपा में शामिल होने के बाद वह तृणमूल में भी शामिल हुई थी। उसके बाद फिर वापस भाजपा में शामिल हुई थी।