रानीगंज/आसनसोल। किस्मत कब किस करवट बैठेगी यह कोई नहीं कह सकता ऐसा ही कुछ हुआ पश्चिम बर्दवान जिला के रानीगंज क्षेत्र स्थित निमचा कोलियरी अंतर्गत पठान धावड़ा के रहने वाले मुमताज खान के साथ हुआ जो पिछले करीब 12वर्षो से अलाउद्दीन खान नामक एक व्यक्ति के लिए डंपर चलाते हैं। अपनी बदहाल आर्थिक स्थिति को सुधारने की आस में वह अक्सर लॉटरी के टिकट काटा करते थे लेकिन कभी किस्मत उन पर मेहरबान नहीं हुई लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था और जब शनिवार के दोपहर जब उन्होंने टिकट काटा तो उनको एक करोड़ की लॉटरी लग गई जब उनको यह समाचार मिला तो खुशी के साथ साथ उनके मन में डर भी बैठ गया मुमताज खान ने अलाउद्दीन खान को इस बारे में जानकारी दी और कहा कि एक करोड़ की लॉटरी लग जाने से अब उनको काफी डर भी लग रहा है यह सुनकर मुमताज खान ने रानीगंज थाना के अंतर्गत पंजाबी मोड़ स्थित अमरासोता फाड़ी से संपर्क किया फाड़ी के पुलिस अधिकारियों ने मुमताज खान से संपर्क कर उनको थाने लेकर आए और उनको अपनी हिफाजत में रखा इस संदर्भ में मुमताज खान का कहना है कि वह पिछले 12 सालों से डंपर चालक का काम कर रहे हैं और वह अक्सर लॉटरी के टिकट काटा करते थे लेकिन आज ऊपरवाला उन पर मेहरबान हुआ और उनको एक करोड़ की लॉटरी लग गई लेकिन वह काफी डर गए और उन्होंने अपने गाड़ी मालिक अलाउद्दीन खान को इसकी जानकारी दी अलाउद्दीन खान ने रानीगंज के पंजाबी मोड़ स्थित फाड़ी के अधिकारियों से संपर्क किया और वह उन्हें थाने लेकर आए वही अलाउद्दीन खान ने मुमताज खान के लॉटरी जीतने पर खुशी जताई और कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब थी और इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और वह अपने परिवार वालो को एक बेहतर जिंदगी दे पाएंगे वहीं मुमताज खान से जब पूछा गया कि वह लॉटरी की रकम का क्या करेंगे तो उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए इस पैसे का इस्तेमाल करेंगे और एक घर बनाएंगे हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भले उनको लॉटरी लगी है लेकिन वह आज भी तकदीर से ज्यादा तस्वीर पर भरोसा करते हैं और जैसे पहले डंपर चालक का काम किया करते थे इसके बाद भी वह करते रहेंगे