अंडाल। मदुसुधनपुर कोलियरी शिवमंदिर मे एक अध्भुत् नजारा देखने को मिला। भगवान शिव और नंदी महिलाओं के हाथों से दुध पिने से कोतुहाल का विषय बना हुआ है। शिवमंदिर में भगवान् भोले नाथ और महाराज नंदी लोगों के हाथों से दूध पी रहे है।महिलाऐं चम्मच में दुध भर कर जब नंदी और भगवान शिव के मुंह में सटाने से दुध सुख लेता है।इस घटना से स्थानिय लोगों मे खुशी की लहर उमड पड़ी है। लोगों का कहना है की कल सावन का पहला सोमवार है और भगवान भोले नाथ हमारे हाथों से दूध पी रहे और वो साक्षात मंदीर मे विराजमान है।यह आश्चर्य है,इधर यह खबर इलाके में फैलते हीं महिलाऐं शिव मंदिर में पहुंच रही है,और भगवान शिव और नंदी को चम्मच से दुध पिला रही है।