रानीगंज(संवाददाता) : पश्चिम बंगाल सिख समाज के पदाधिकारी मनजीत सिंह जीती सेवा कार्यों में अभूतपूर्व इतिहास रच रहे हैं। निरसा गुरुद्वारा की कमेटी तथा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह जी संधू ने बताया कि निरसा गुरुद्वारा के लिए जमीन जो पिछले दिनों ली गई जिसके लिए बहुत ज्यादा धन की जरूरत पड़ी उसके लिए हम लोग सबसे पहले कोलकाता निवासी समाजसेवी तथा सिख पंथ के सिरमोर सरदार मंजीत सिंह जी जीता जी के पास प्रथम पहुंचे और सारी बात विस्तार से उनके सामने रखी पूरी बात सुनने के बाद उन्होंने अपने तरफ से पॉच लाख रुपया तथा और गणमान्य व्यक्तियों से यथाशक्ति सहायता कराने का आश्वासन भी दिया हम लोग के लिए आज बहुत खुशी का दिन है कि वेस्ट बंगाल से बाहर निरसा झारखंड के लिए सहायता करके हम लोगों को इतना मान सम्मान दिया । निरसा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि समाजसेवी मनजीत सिंह जीती ने पिछले 2 वर्षों से लगातार वैश्विक महामारी कोरोना के समय सेवा के बहुत से कार्य किए हैं पश्चिम बंगाल झारखंड एवं बिहार के भी गुरुद्वारों के प्रतिनिधि जब किसी सेवा कार्य के लिए उनके पास जाते हैं तो वहां हर समय सेवा कार्य के लिए सबसे आगे रहते हैं। मनजीत सिंह जीती ने बताया कि मुझसे जो भी सेवा हो रही है वह सेवा कराने वाला वाहेगुरु गुरु साहिबान जी है गुरु महाराज की बक्शीश से ही मुझे सेवा कार्य करने का मौका मिलता है।