रानीगंज(संवाददाता) : लायंस क्लब ऑफ रानीगंज की ओर से आज आम रास्ता ग्राम इलाके के लोगों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया गया। इस अवसर पर पंजाबी मोर थारी प्रभारी शेख रियाजुदीन ने कहा कि उपेक्षित इलाकों के बीच में आकर लायंस क्लब रानीगंज की ओर से आज जिस रूप से खाद्य सामग्री दी गई है और ऐसे समय में यह बहुत ही उपयोगी होगी। लायंस क्लब इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष डॉ एसके बसु ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम पूरे जिला भर में 1 सप्ताह व्यापी चल स चल रही है। हमारे लायंस क्लब में सेवा के अलावे कोई अस्थान नहीं है लायंस क्लब रानीगंज पिछले 1 महीने में जिस रूप से आंखों का ऑपरेशन मुफ्त में करवाएं शिविर लगाए। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजेश जिंदल सचिव मनजीत सिंह एवं संयोजक गया पांडे ने किया