कोलकाता, 26 जून। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद आज सोमवार से तृणमूल सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आधिकारिक तौर पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करना शुरू कर देंगी। इसकी शुरुआत वह उत्तर बंगाल के कूतबिहार से करने वाली हैं। इसी बीच आज ही के दिन राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस भी उत्तर बंगाल के सफर पर रवाना हो गए हैं। सोमवार सुबह हावड़ा स्टेशन से बंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए वह जलपाईगुड़ी के लिए रवाना हुए हैं। वहां से सिलीगुड़ी जाएंगे। सूत्रों ने बताया है कि राज्यपाल उत्तर बंगाल के कई विश्वविद्यालयों के कुलपतियों संग बैठक कर सकते हैं। खास बात यह है कि आज कूचबिहार में जनसभा के बाद कल ममता बनर्जी की भी जलपाईगुड़ी में जनसभा होनी है। इसी बीच राज्यपाल का उत्तर बंगाल दौरा राजनीति के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया है कि सबसे पहले उत्तर बंगाल से पंचायत चुनाव का प्रचार करने के बाद ममता दक्षिण बंगाल और मध्य बंगाल आएंगी। इस बीच राज्यपाल का भी इसी तरह से दौरा प्रस्तावित किया जा रहा है। अभी 21 जून को पटना में महा विपक्षी बैठक में शामिल हुईं ममता ने वहीं मंच से राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस पर नाम लिए बगैर हमला बोला था। अब देखने वाली बात होगी कि राज्यपाल अपने सफर के दौरान क्या कुछ कहते हैं।
