चिरकुंडा।कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के शिवलीबाड़ी रहमत नगर में चोरों ने व्यवसायी मो. रियाज के घर से बीस लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. चोरी गए सामान में तीन लाख रुपये नकद व 17 लाख के जेवरात व एक एंड्रॉयड मोबाइल शामिल है. घटना शनिवार 17 मई की रात 11 बजे के बाद की है. चोर खिड़की का ग्रिल तोड़ कर घर के अंदर घुसे और कमरे में छुपा कर रखी अलमीरा की चाबी खोजकर अलमीरा का लॉकर खोला और उसमें रखे तीन लाख रुपये नकद व जेवरात लेकर फरार हो गए।घटना के समय परिवार के लोग छत पर सो रहे थे, जिसका फायदा चोरों ने उठाया और आराम से घटना को अंजाम दिया।
परिजन सुबह करीब 5 बजे जब सोकर उठे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. अलमीरा वाले घर में गए, तो देखा कि लॉकर खुला है और उसमें रखे रुपए व सोने-चांदी के जेवरात गायब हैं. व्यवसायी मो. रियाज ने इस संबंध में कुमारधुबी ओपी में लिखित शिकायत दी है. चोरी गए जेवरात में सोने की गले की 3 चेन, 6 अंगूठी, एक जोड़ी कान की बाली, 6 कान के टॉप्स, एक नकबेसर, चांदी की 3 जोड़ी पायल व अन्य गहने शामिल हैं. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. ओपी प्रभारी ने बताया कि चोर जान-पहचान वाला है, जिसे यह जानकारी थी कि चाबी कहां छुपाकर रखी गयी है. उन्होंने जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लेने का दावा किया।