कोलकाता, 17 जून । पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भारी मात्रा में गोली बंदूकों के साथ हथियारों के सौदागर को धर दबोचा है। उसकी पहचान अब्दुल रहीम शेख उर्फ महरुल शेख के तौर पर हुई है। वह पूर्व बर्दवान के केतुग्राम थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने शनिवार सुबह इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि शुक्रवार देर शाम पुख्ता सूचना मिलने के बाद बीरभूम जिले के सिउरी थाना अंतर्गत सिउरी बस स्टैंड के पास एक संदिग्ध के पहुंचने की पुख्ता सूचना पहले से मिल गई थी। स्थानीय थाने के साथ मिलकर वहां घेराबंदी की गई और जैसे ही वह पहुंचा, घेर कर धर दबोचा गया। अब्दुल रहीम के पास एक बैग था जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से तीन सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और एक इंप्रोवाइज्ड पाइप गन बरामद हुई। इसके अलावा पांच खाली पिस्टल मैगजीन, 7.65 एमएम की 62 गोलियां और आठ एमएम की नौ गोलियां बरामद हुई हैं। सिउरी थाने में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उससे पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि उसे ये बंदूके कहां से मिलीं और कहां-कहां सप्लाई करने वाला था।