कोलकाता, 7 जून। शुक्रवार शाम ओडिशा के बालासोर के पास अप कोरोमंडल एक्सप्रेस के भयावह तरीके से दुर्घटनाग्रस्त होने के पांच दिनों बाद ट्रेन ने दोबारा सफर शुरू कर दिया है। बुधवार अपराह्न 3:20 पर कोरोमंडल एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से खुलने वाली थी। छह मिनट देरी से ट्रेन रवाना हुई। लेकिन एक स्टेशन बाद ही सातरागाछी स्टेशन पर फिर ट्रेन को देर तक रोक देना पड़ा। इसकी वजह है कि ट्रेन के एक कमरे में एसी में तकनीकी समस्या हो गई थी। यात्रियों ने बताया है कि हावड़ा से जब ट्रेन चली तो एसी ठीक काम कर रहा था लेकिन सातरागाछी से पहले ही ऐसी बंद हो गया था। शिकायत मिलने के बाद स्टेशन पर बी-1, बी-2 और बी-3 के एसी को ठीक करने की कोशिश से शुरू हुई। कई मिनट बाद तकनीकी समस्या को दुरुस्त किया गया जिसके बाद ट्रेन रवाना हुई है।
इसमें सवार यात्रियों में गत शुक्रवार की दुर्घटना को लेकर ही अधिकतर चर्चा हो रही थी। दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य चौधरी ने बुधवार को हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस का सफर फिर से शुरू हो गया है। घटना के बाद आज पहली बार ट्रेन खुली इसलिए हर तरह की तकनीकी समस्या को ठीक से परखा गया था। ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो गई है। एसी को लेकर शिकायतें सुनने को मिली थी इसे ठीक कर दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम 7:00 बजे के करीब ओडिशा के बालेश्वर के बाद बहनगा बाजार स्टेशन के करीब कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर कर बगल के रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा कर पलट गई थी। उसके बाद वहीं से गुजर रही सर एम विश्वेश्वरैया हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी टकराकर पलट गई थी। घटना में 288 यात्रियों की मौत हो चुकी है जबकि 800 से अधिक लोग घायल हैं। सैकड़ों लोग जीवन भर के लिए अपंग हो गए हैं।