गोपेश्वर, 20 मई । गुरुअरदास, शबद कीर्तन और गुरुवाणी के साथ शनिवार को सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गये। हेमकुंड में अभी भी सात से आठ फीट तक बर्फ जमी हुई है।
शनिवार को सचखण्ड साहिब गर्भगृह से गुरुग्रन्थ साहिब को पंच प्यारे की अगुवाई में सेना के बैंड धुनों के बीच दरबार साहिब में लाया गय। इसके बाद सुखमणी साहब के पाठ के साथ ही सिख धर्म की आस्था के प्रमुख केन्द्र और दशम गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह महाराज के पूर्व जन्म की भक्ति के पावन पवित्र स्थान गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब और हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक लोकपाल (लक्ष्मण मंदिर) के कपाट विधि विधान के साथ आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये।