चिरकुंडा। चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के कापासारा/सुन्दरनगर बालू घाट व डुमरकुंडा बालू घाट का विवाद आज सीमांकन के बाद समाप्त हो गया और ग्रामीण क्षेत्रो से बालू का उठाव शुक्रवार से पुनः प्रारंभ हो जाएगा।
अंचल कर्मियो द्वारा मापी करते हुए बताया गया कि नगर परिषद क्षेत्र के सुन्दरनगर श्मसान घाट के दो सौ मीटर दुरी से ही नगर परिषद की सीमा प्रारंभ हो रहा है जहा से बालू का उठाव पुर्णतः बंद रहेगा वही उसके बाद पंचायती क्षेत्र डुमरकुंडा घाट प्रारंभ हो जाएगा वहा से बालू का उठाव होगा। नगर परिषद के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि शहरी क्षेत्र के घाटों से बालू उठाव को लेकर माइनिंग विभाग के डीएमओ को पत्र लिखा जाएगा कि जल्द शहरी क्षेत्र में बालू का उठाव प्रारंभ हो। मौके पर पुर्व नगर अध्यक्ष डब्लू बाउरी,अंचलकर्मी अशोक कुमार महतो,सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन,डुमरकुंडा के मुखिया प्रतिनिधी अजय पासवान आदि थे।