कोलकाता, १६-०१-२०२२ मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्रद्धालु गंगासागर में पुण्य डुबकी लगाते है। देश के कोने-कोने से पुण्यार्थी गंगासागर पुण्य स्नान के लिए आते है। ऐसे में राज्य सरकार के साथ-साथ कई गैर सरकारी संस्था उन तीर्थयात्रियों की सुख-सुविधाओं को मुहैया करना में तत्पर रहती है और उनकी अनवरत सेवा में जुटी रहती है। इस कड़ी में, महानगर के आउट्राम घाट में उन तीर्थयात्रियों की सेवा हेतु कई सेवा शिविर लगाए गए है। इन्हीं सेवा शिविर में से एक है सोसायटी बेनेफिट सर्किल ।उक्त संस्था द्वारा आउट्राम घाट में विगत १० जनवरी से सेवा शिविर लगाया गया है। जिसका समापन १६ जनवरी को संपन्न हुआ। बताया गया है कि सोसायटी बेनेफिट सर्किल द्वारा शिविर में हजारों तीर्थयात्रियों को निःशुल्क चिकित्सा मुहैया कराई गई। इस कार्य में मनीष धानुका, प्रधान सचिव पवन बंसल, आदित्य विक्रम तुलसियान, विनय सोंथलिया, उमाशंकर जोशी, सुशील जोशी, सुभाष सवालदेवाला समेत संस्था के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण सक्रिय भूमिका निभाई। श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष एवम जोड़ासांको छेत्र के विधायक श्री विवेक गुप्ता एवम प्रधान सचिव श्री बिमल दीवान की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही, जिनके सहयोग से संस्था का सेवा कार्य संपूर्ण हुआ। ज्ञात रहे कि सोसाइटी बेनिफिट सर्किल कोविड काल से ही जरूरतमंदों की अनवरत सेवा एवम चिकित्सा करती आ रही है। यह जानकारी संस्था के प्रधान सचिव पवन बंसल ने दी।