वार्ड 42 में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लैपटॉप एवं फीस दी गई

कोलकाता : शिक्षा ही जीवन है एवं भविष्य में देश का विकास शिक्षित युवाओं के हाथ में ही संभव हैं ! इसी महत्व को समझते हुए वार्ड 42 के पार्षद महेश शर्मा द्वारा इस वर्ष भी वार्ड के होनहार बच्चो को लैपटॉप एवं फीस प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में लोकप्रिय सांसद सुदीप बंदोपाध्याय एवं जोड़ासांको के विधायक विवेक गुप्ता के हाथो से 20 बच्चो को लैपटॉप एवं 150 बच्चों फीस दी गई।कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि देते हुए सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने अपने वक्तव्य में कहा की हमारी सुप्रीमो ममता बनर्जी हर घर शिक्षा पहुंचाने के लिए सदैव प्रयनशील हैं। उन्होंने कन्याश्री सहित कई योजनाओं के माध्यम से लोगो तक सेवाकार्य पहुंचाए हैं।जोड़ासांको के विधायक विवेक गुप्त ने कहा की कोरोना के समय हमने इस मुहिम का आरंभ किया जिसके तहत अब तक हजारों लोगो को लैपटॉप दिया जा चुका हैं सागर रूपी इस शिक्षा के इस जीवन में लैपटॉप एक नौका के समान हैं।

बोरो चेयरमैन रेहाना खातून, एमआईसी देवाशीष कुमार,समाजसेवी सुशील ओझा,अशोक झा ने अपने वक्तव्य में कहा की वर्तमान में सभी को शिक्षित होना बेहद जरूरी हैं क्योंकि एक शिक्षित युवा हजारों का मार्गदर्शन कर सकता हैं एवं लोगो को नई दिशा एवं नई ऊंचाई पर ले जा सकता हैं।मंच पर ओम प्रकाश पोद्दार,किशन गोस्वामी,राजेश सिन्हा,रामचंद्र बड़ोपोलिया,दुर्गा व्यास,राकेश सिंह,सज्जन सराफ,दीपक गुप्ता,राज कुमार व्यास,पप्पू चांडक,मुन्ना सिंह,अनूप झुनझुनवाला,सुरेश पांडे,सांवरमल अग्रवाल,प्रकाश दुग्गड,रवि जयपुरिया,सुनील शर्मा,पवन शर्मा,नत्थू गुप्ता,राजा सोनकर,शिवजी बजाज, बख्तावर जोशी ,नितेश भरतीया, अयज अहमद खान (गुड्डू) ,सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


 इस कार्यक्रम का आयोजन कॉटन स्ट्रीट यंग ब्वॉयज क्लब,अखिल भारतीय ढांढण महोत्सव समिति,तुल्लापट्टी सार्वजनिक दुर्गोत्स्व कमेटी, विप्र फाउंडेशन,कोलकाता उत्तर चैप्टर,कलकत्ता जुट गुड्स मर्चेंट एसोसिएशन,राजस्थान ब्राह्मण संघ,श्री श्याम कला भवन,श्री श्याम प्रेम मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिला खान, जयप्रकाश पांडे, अभिषेक आसोपा,हनुमान मोहता,रविंद्र सिंह,चंदन सिंह,दीपक पुरोहित,गौरव रेखी,संजय सिंह,पीतांबर कामत,अनुप सिंह,मुकेश भगत,अतुल पोपट,दिपक शर्मा,नितेश सरावगी,गोरेलाल शर्मा, सहित अनेकों कार्यकर्ता सक्रिय थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?