
चिरकुंडा रविंद्र जयंती के उपलक्ष्य पर स्वामी विवेकानंद स्कूल परिसर में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने गीत एवं संगीत द्वारा सबको मंत्रमुग्ध कर दिए। इसके पूर्व निदेशक विवेक सिंह और प्राचार्य संजीव साव ने कवि गुरु रवींद्रनाथ ठाकुर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धासुमन अर्पित किए। दोनो ने बच्चों से कहा की रवींद्रनाथ को पढ़िए और उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर आगे बढ़िए। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक तृप्ति चटर्जी, सुकन्या , सुरजीत , रातुल, पृथा, उज्ज्वला, अंजली , विमल , नीलक्षी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मंच संचालन कक्षा दस की चैताली सरकार ने किया।
कार्यक्रम में नृत्य नाटिका एवं संगीत में मुख्य रूप से प्रियशी, अर्पिता, रुपसा, सुनेत्रा , मामोनी, अंजली, गार्गी, जिया, अविनाश, जोया , सोनम, उत्तरा, रामनप्रीत, परिणीता, खुशी, अंकिता , पूजा, अफीफा, अरजा, दीपिका, आर्या आदि छात्रों छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
