कोलकाता, 3 मई । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक बुधवार अपराह्न हावड़ा स्टेशन से मालदा के लिए ट्रेन से रवाना हुई हैं। वह सराइघाट एक्सप्रेस से मालदा के लिए निकली हैं। रात के समय ट्रेन उन्हें जिले में पहुंचाएगी। सचिवालय सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्री और उनके साथ अन्य नौकरशाहों को जाने के लिए ट्रेन में एक अतिरिक्त कंपार्टमेंट जोड़ा गया है। गुरुवार को उनकी मालदा में प्रशासनिक बैठक होनी है जिसके बाद शुक्रवार को कंचनजंघा एक्सप्रेस से वापस लौटेंगी। सूत्रों ने बताया है कि लोगों के बीच खर्च में कटौती का संदेश देने के लिए ममता ने ट्रेन के जरिए सफर करने कर निर्णय लिया। इस बात के दावे किए जा रहे थे कि बुधवार को मालदा में जहां अभिषेक बनर्जी जनसंपर्क यात्रा कर रहे हैं वहां ममता भी जा सकती हैं लेकिन चुकी ट्रेन से जा रही हैं और पहुंचने में रात हो जाएगी तो इसकी संभावना नहीं दिख रही है।