लिलुआ, 27 अप्रैल । द्वितिय हुगली सेतु (विद्यासागर ब्रिज) की स्वास्थ्य जांच फिलहाल स्थगित कर दी गई है। इसके परिणामस्वरूप पूर्व घोषित कार्यसूची के मुताबिक 29 और 30 तारीख को इस ब्रिज पर वाहनों का आवागमन बंद नहीं होगा।
गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार, जिस विदेशी कंपनी को मशीन के जरिए पुल की सेहत की जांच करनी थी, उसमें कुछ दिक्कत है। पुल की स्वास्थ्य जांच कब होगी इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।
इससे पहले कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर से जानकारी दी गई थी कि विद्यासागर ब्रिज 29 अप्रैल की रात शनिवार और 30 अप्रैल रविवार को निरीक्षण, रखरखाव और मरम्मत के लिए बंद रहेगा। इस पुल पर शनिवार दोपहर 12 बजे से रविवार सुबह छह बजे तक और रविवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक कोई वाहन नहीं चलेगा। अब उस गाइडलाइन को रद्द कर दिया गया है।