आसनसोल। आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नियामतपुर पुलिस फाड़ी स्थित बिष्णुबिहार इलाके के निवासी बिट्टू साव (23) नामक युवक की लाश गत सोमवार की रात पलाश बागान जगल से मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी थी। डीसी अभिषेक मोदी, एसीपी कुल्टी सुकांत बनर्जी सहित कुल्टी थाने की पुलिस एवं नियामतपुर फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंचे,घटना के 24 घंटे के अंदर ही कुल्टी थाने के नियामतपुर फाड़ी की पुलिस ने युवक की हत्या में शामिल दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया दोनों आरोपियों को बुधवार को आसनसोल जिला कोर्ट लाया गया.बताया जा रहा है कि आगे की जांच को लेकर दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया जाएगा।
