रानीगंज(संवाददाता)। आसनसोल नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष विधायक लखन घुरुई रानीगंज आनंदलोक रोड भाजपा कार्यालय में एक संकट निक बैठक किए। बैठक के उपरांत रानीगंज में रोड शो करते हुए पत्रकारों को कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव में बीजेपी की भारी जीत होगी। हालांकि उन्होंने कल के घटना को लेकर किसी भी प्रकार का मंतव्य देने से इनकार किया। उनके आने को लेकर दोपहर से ही भारी पुलिस व्यवस्था की गई थी। बैठक स्थल से लेकर पूरे एन एस वी रोड पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई थी ।बैठक में रानीगंज बोरो के 11 पार्षद उपस्थित रहे। सूत्रों के मुताबिक आगामी दिनों होने वाली चुनाव में प्रार्थीयो एवं कार्यकर्ताओं की भूमिका क्या होगी ।इस पर मंथन की गई। दूसरी ओर आज के इस सभा के पश्चात से ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं में मानो आज से रक्त का संचार तेज हो गया हो। कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया।