रानीगंज। पिछले कुछ दिनों से पूरे प्रदेश के साथ-साथ पश्चिम बर्दवान जिले में भी तृणमूल कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस से जुड़े विभिन्न शाखा संगठनों में सांगठनिक तब्दीलियां लाई जा रहे हैं इसी क्रम में रानीगंज ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस की नई कमेटी की घोषणा की गई सोमवार को रानीगंज के कॉलेज पाड़ा स्थित तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में रानीगंज ब्लॉक महिला टीएमसी अध्यक्ष नेहा साव द्वारा रानीगंज ब्लॉक में महिला टीएमसी कमेटी की घोषणा की गई इसमें 91 नंबर वार्ड के लिए नरगिस बेगम को वार्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है इससे 91 नंबर वार्ड के टीएमसी कार्यकर्ताओं में भारी खुशी देखी गई इस घोषणा के उपरांत रानीगंज के 91 नंबर वार्ड अंतर्गत गिरिजापारा इलाके में बने पार्टी कार्यालय में 91 नंबर वार्ड पार्षद राजू सिंह के नेतृत्व में नरगिस बेगम को सम्मानित किया गया। इस मौके पर इस वार्ड के तमाम कार्यकर्ता समर्थक गण पश्चिम थे। इस मौके पर राजू सिंह ने कहा कि बिल्कुल सही महिला को वार्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है उन्होंने कहा कि नरगिस बेगम एक निष्ठावान और मेहनती नेत्री हैं जो हमेशा लोगों के साथ जुड़ी रहती हैं लोगों का समर्थन भी उनको प्राप्त रहता है उनको पूरी उम्मीद है कि नरगिस बेगम अध्यक्ष बनने के बाद इस वार्ड में संगठन को और मजबूत ही मिलेगी वही नरगिस बेगम ने टीएमसी नेतृत्व को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनको यह जिम्मेदारी सौंपी है उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो विशेषकर महिलाओं के लिए जनकल्याणकारी पर योजनाएं चला रहे हैं उनकी जानकारी इस वार्ड की हर महिला तक पहुंचे और हर महिला को उन पर योजनाओं का लाभ मिले उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने की भी जिम्मेदारी उन पर है और वह उसे अच्छे से निभाने की कोशिश करेंगे उन्होंने कहा कि वह बहुत पहले से ही टीम से से जुड़ी रही हैं और आज यह जिम्मेदारी मिलने से उनको भविष्य के लिए काम करने में और ज्यादा उत्साह मिला है।