कुल्टी । आसनसोल में कुछ दिन पहले भाजपा के दो नेताओं कंचन सिन्हा और बिवास सिंह के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था। दोनों के बीच गाय तस्करी को लेकर हुई बातचीत में कुल्टी विधानसभा के भाजपा विधायक अजय पोद्दार के बेटे केशव पोद्दार और भाजपा कार्यकर्ता राजू यादव का नाम सामने आया था। जो गौ तस्करी में शामिल होने का आरोप हैं।इस घटना को लेकर आज कुल्टी ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से कुल्टी थाना प्रभारी को पत्र सौंपकर और इस घटना की जांच की मांग की गयी।