कोलकाता।“जय जवान-जय किसान” का नारा देकर देश के जवानों एवं किसानों में आत्मबल का संचार करने वाले भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उनके मूर्ति पर माल्यर्पण ओर मौन धारण कर सादर श्रद्धांजलि किया गया।ओर लोगो के बीच कोरोना वैश्विक महामारी को जागरूक करने के लिए मास्क ओर सेनिटाइजर वितरण किया गया।प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सादाब खान की उपस्थिति मे बड़ाबाजार जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज सोनकर द्वारा।पंकज सोनकर ने कहा
स्व. श्री शास्त्री जी के उच्च विचार एवं सादगीपूर्ण जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है।इस मौके पर परवेज खान,संजीव शर्मा,मो:हुस्सैन,सद्दाम,गोपी भाई व अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।