हावड़ा, 10 अप्रैल । साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए माकपा की ओर से सोमवार को रैली का आह्वान किया गया था। विमान बोस रैली का नेतृत्व कर रहे थे। रैली के शुरू होने के कुछ ही देर बाद मोहम्मद सलीम भी शामिल हो गए। रैली को बालीखाल से गोलाबाड़ी जाना था। लेकिन पुलिस ने रैली को सलकिया चौराहे से आगे जाने की अनुमति नहीं दी। नतीजतन जब रैली वहां पहुंची तो पुलिस ने उसे रोक दिया। कहा गया कि रैली को दूसरे रास्ते से गोलाबाड़ी जाना होगा। जुलूस को रोका गया तो विमान बोस के साथ-साथ माकपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जत्था वहीं बैठ गया।
उधर मोहम्मद सलीम दूसरे रास्ते से गोलाबाड़ी पहुंचे, जहां जुलूस खत्म होना था। उन्होंने वहां जाकर जनसभा शुरू की। बाद में विमान भी जीटी रोड से अवरोध हटाकर गोलाबारी गए और जनसभा में शामिल हुए।
जीटी रोड पर माकपा के अवरोध की वजह से भारी जाम लग गया। ऑफिस, स्कूल, कॉलेज से लौटने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विमान बोस ने कहा कि यहां रूकना ठीक नहीं है। शांति मार्च अशांति पैदा करने के लिए नहीं होते हैं। मैं शांति का आह्वान करते हुए मार्च कर रहा हूं। दंगाइयों को रोकने में असमर्थ पुलिस शांति मार्च करने वालों को रोक देती है।