सुशील कुमार ने हत्या से पहले कुत्तों पर की थी फायरिंग, चार्जशीट ने खोला राज

 

नई दिल्ली. पहलवान सागर धनखड़ के कथित अपहरण और हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस के सप्लीमेंट्री चार्जशीट के मुताबिक, मुख्य आरोपी ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने सागर धनखड़ की हत्या से कुछ घंटे पहले कथित रूप से छत्रसाल स्टेडियम पहुंचा था. यहां पहलवान सुशील ने कुत्तों पर गोली चलाई थी और साथी एथलीट्स को पिस्टल से डरा-धमकाकर वहां से भगाया था. छत्रसाल स्टेडियम में हुई इस घटना की चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने उस रात बेरहमी की कई घटनाएं दर्ज की है. सुशील के सिक्योरिटी गार्ड अनिल धीमान और दूसरे आरोपियों के बयानों के आधार पर पुलिस ने रोहिणी कोर्ट के सामने भी ये बातें रखीं हैं.

अनिल धीमान अप्रैल 2019 से छत्रसाल स्टेडियम में सुशील के साथ काम कर रहा था. उसने पहलवान का निजी और आधिकारिक दोनों काम को संभाला हुआ था. धीमान ने दावा करते हुए बताया कि वह 4-5 मई, 2021 की रात सुशील कुमार के साथ था. सुशील ने कथित तौर पर कई लोगों को बास्केटबॉल के मैदान में बुलाया और कहा कि वह “कुछ लोगों को सबक सिखाना चाहते हैं.”

गुस्से में कुत्तों पर की फायरिंग
मामले में दूसरे आरोपी राहुल ने अपने बयान में बताया कि उनका एक अन्य साथी पहले से स्टेडियम पहुंचा और वहां वहां कोचों और पहलवानों को इकट्ठा किया. वह ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार के साथ था, जो कथित तौर पर एक लाइसेंसी पिस्टल ले जा रहा था. उसने आगे बताया कि जैसे ही वे वहां पहुंचे तो कुछ कुत्ते भौंकने लगे, गुस्से में सुशील ने कथित रूप से उनकी तरफ फायरिंग कर दी. इसके बाद आरोपी कुमार ने दो पहलवान को स्टेडियम से बाहर जाने के लिए कहा. इसी दौरान एक पहलवान विकास ने सुशील से पूछा,”पहलवान जी क्या हुआ?” तब वह उस पर भड़क उठे. सुशील ने कथित तौर पर विकास के साथ मारपीट की और उसका फोन भी छीन लिया

राहुल के मुताबिक, तीसरे पहलवान का पीछा करने के बाद सुशील ने कहा, ‘कहां जाता हूं, किससे मिलता हूं, क्या खाता हूं, ये सारी जानकारी सागर और सोनू महल लीक कर रहे हैं.’ सुशील ने फिर चौथे पहलवान को अपना फोन देने के लिए कहा. मना करने पर सुशील ने कथित तौर पर अपनी पिस्तौल से उसके माथे पर हमला किया.

अनिल धीमान ने दावा करते हुए कहा कि उस रात के बाद मैं और सुशील अन्य लोगों के साथ शालीमार बाग गए. यहां अमित और रविंदर (जिन पर सागर के साथ हमला किया गया था) का लगभग 11.30 बजे अपहरण कर लिया और उन्हें छत्रसाल स्टेडियम ले आए. धीमान ने पुलिस को बताया कि सुशील के कहने पर दोनों के साथ मारपीट की गई. उसने आगे कहा कि स्टेडियम में हमने उन्हें बहुत पीटा. फिर हम मॉडल टाउन के एक फ्लैट में गए, जहां हमने सागर, जयभगवान और सोनू का अपहरण किया और उन्हें स्टेडियम ले गए.चार्जशीट के मुताबिक सुशील चिल्लाते रहे, ‘उन्हें जिंदा मत छोड़ो, उन्हें बेरहमी से पीटो.’

सुशील चिल्ला रहे थे, ‘मैं इस इलाके का गुंडा हूं.’
मामले में सह आरोपी प्रवीण, जिस पर हत्या समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं, ने भी उस रात की कहानी बताई . उनकी माने तो सुशील चिल्ला रहे थे कि, ‘मैं इस क्षेत्र का गुंडा हूं.’ तुम मेरा फ्लैट कैसे ले सकते हो? धीमान ने दावा किया कि उन्होंने सागर पर लाठी, डंडा, हॉकी स्टिक और बेसबॉल के बल्ले से हमला किया, क्योंकि सुशील यही चाहता था. वह डर गया था कि सागर और जयभगवान उसके बारे में जानकारी एकत्र कर रहे थे और उसे नुकसान पहुंचाना चाहते थे. इसलिए सुशील उन्हें मारना चाहता था.’

गौरतलब है कि पहलवान सुशील कुमार को 23 मई को गिरफ्तार किया गया था और वह दो जून 2021 से जेल में है. कथित तौर पर कुमार और अन्य लोगों ने मिलकर पूर्व जूनियर राष्ट्रीय पहलवान सागर धनकड़ और उसके दोस्तों पर मई में हमला किया था. यह हमला कथित तौर पर संपत्ति को लेकर किसी विवाद के चलते किया गया था. धनखड़ ने बाद में दम तोड़ दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?