कोलकाता, 10 अप्रैल । पश्चिम बंगाल सरकार ने उत्तर दिनाजपुर इस्लामपुर पुलिस जिले के एसपी का तबादला कर दिया है। राज्य पुलिस की ओर से सोमवार शाम जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि आईपीएस अधिकारी बिशप सरकार को इस्लामपुर के एसपी के पद से हटाकर बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट में डिप्टी कमिश्नर के पद पर भेज दिया गया है। जबकि इस पद पर रहे आईपीएस जसप्रीत सिंह को इस्लामपुर पुलिस जिले का एसपी नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही पश्चिम बंगाल सरकार ने एक साथ 54 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था।