पुलिस को भी नहीं थी जानकारी
कोलकाता, 10 मार्च । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सी. वी. आनंद बोस सोमवार को अचानक कलकत्ता विश्वविद्यालय जा पहुंचे। सप्ताह के पहले दिन राज्यपाल यहां आएंगे यह जानकारी पुलिस को भी नहीं थी। कॉलेज स्ट्रीट स्थित विश्वविद्यालय के प्रांगण में राज्यपाल ने अपने काफिले के साथ प्रवेश किया। उनके पहुंचने की जानकारी मिलने के तुरंत बाद कुलपति और रजिस्ट्रार भी उनके स्वागत के लिए जा पहुंचे। विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक भी हुई है। हालांकि इसमें क्या चर्चा हुई है इस बारे में खुलासा नहीं किया गया है।
विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति आशीष चटर्जी ने बताया कि विश्वविद्यालय का निरिक्षण करने के लिए गवर्नर आए थे। उन्होंने बाकी काम करने के बाद विश्वविद्यालय में फिर आने की इच्छा जाहिर की है। हम लोगों ने उनका स्वागत किया है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में राज्यपाल ने राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों को साप्ताहिक रिपोर्ट सीधे तौर पर राजभवन को भेजने का निर्देश दिया है। इसे लेकर राज्य शिक्षा विभाग और राजभवन के बीच टकराव बढ़ा है।