प्रधानमंत्री ने चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

चेन्नई/नई दिल्ली, 08 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक समारोह में चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अन्य रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ भी किया।

हैदराबाद में कार्यक्रमों के बाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चेन्नई पहुंचे, जहां उनका स्वागत तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, मंत्रियों, सांसदों और अन्य गणमान्य लोगों ने किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने चेन्नई में रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या पर लोगों ने प्रधानमंत्री के काफिले पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु पहुंचने पर चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन (फेज-1) का उद्घाटन किया। इसे 1260 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। इस नए एकीकृत टर्मिनल भवन के जुड़ने से हवाईअड्डे की यात्री सेवा क्षमता 23 मिलियन यात्री प्रति वर्ष (एमपीपीए) से बढ़कर 30 एमपीपीए हो जाएगी। नया टर्मिनल स्थानीय तमिल संस्कृति का एक आकर्षक प्रतिबिंब है, जिसमें कोलम, साड़ी, मंदिर और अन्य घटक शामिल हैं, जो प्राकृतिक परिवेश को उजागर करते हैं।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा तांबरम और सेनगोट्टई के बीच एक्सप्रेस सेवा को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही तिरुथुरईपूंडी-अगस्थियामपल्ली से डेमू सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे कोयम्बटूर, तिरुवरूर और नागापट्टिनम जिलों के यात्रियों को लाभ होगा।

प्रधानमंत्री ने तिरुथुरईपूंडी और अगस्तियामपल्ली के बीच 37 किलोमीटर लंबे आमान परिवर्तन खंड का भी उद्घाटन किया, जो 294 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हुआ है। इससे नागपट्टिनम जिले के अगस्तियामपल्ली से खाद्य और औद्योगिक नमक की आवाजाही को लाभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?